Home सुप्रभात स्टेटस कितना अपनापन होता है उन लोगों में

कितना अपनापन होता है उन लोगों में

478
0

कितना अपनापन होता है उन लोगों में जो हर दिन मैसेज भेजकर याद करते है ।

दूर रहकर भी रिश्तों की अहमियत हो समझते है और करीब होने का अहसास कराते है।

उनके प्रति स्नेह और भी बढ़ जाता है जो हर रोज़ याद करके ये महसूस कराते है कि कोई हो या ना हो, वो उनके साथ है ।

नमन है उन सभी आत्मीय जनों का जो इतना व्यस्त जीवन होने के बाद भी याद करते है ।

सुप्रभात, आपका जीवन खुशियों से भरा हो ।

??????????????

Previous articleयह कैसा मोड़ है ज़िन्दगी का
Next articleएक कविता ऐसी लिखूं जो तेरी आँखों

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here