Category: शुभ संध्या / शुभ रात्री

  • इस कदर हम उनकी मोहब्बत

    इस कदर हम उनकी मोहब्बत में खो गए, कि एक नज़र देखा और बस उन्ही के हो गए, आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था, आँख बंद की और उन्ही सपनो में फिर खो गए। शुभ रात्रि । ?????????

  • जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है

    जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है, रात होती है तो आँखों में उतर आता है, मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं, वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है ! ???शुभ रात्रि ???

  • जब भी आपके बिना रात होती हैं

    जब भी आपके बिना रात होती हैं, तब दीवारों से अक्सर बात होती हैं, सन्नाटा पूछता हैं हमारा हाल हमसे, तो आपके नाम से ही शुरुआत होती हैं। ???शुभ रात्रि ???

  • अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे

    अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना, तेरे दिल में उत्तर जाऊ तो मुझे माफ़ करना, रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर, पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना. ???शुभ रात्रि ???

  • ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये

    ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये, ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं, आयें आपको इतने प्यारे सपने यार… कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं। ???शुभ रात्रि ???

  • दुनियां से बात करने के लिये

    दुनियां से बात करने के लिये फोन ?की जरूरत होती है ! ? और ? प्रभु ? से बात करने के लिये मौन ?की जरूरत होती है।। फोन से बात करने पर बिल देना पड़ता है , और ईश्वर से बात करने पर दिल ?देना पड़ता है। “माया” को चाहने वाला, “बिखर” जाता है.” भगवान…

  • चाह नही कि ऊँचा अपना नाम हो

    शुभ संध्या जी ?? श्री राधे चाह नही कि ऊँचा अपना नाम हो तमन्ना ये भी नही कि अपने हाथो से बड़ा काम हो हसरत है इस दीवानी की “कान्हा ” कि जीवन के अंतिम सफर मे जिव्हा पर श्री राधे तेरा नाम हो ?जय श्री राधे कृष्णा जी ? ?????????

  • तेरे जैसा बाबा कोई मिला ही नहीं

    ????★????​ तेरे जैसा बाबा, कोई मिला ही नहीं मिलता भी कैसे, कोई था ही नहीं ​????★????​ ​​जय श्री राधे कृष्णा जी ​​? शुभ संध्या जी ?

  • उजाले पे अंधेरे का गुज़ारा

    जय श्री राधे कृष्णा ???​ उजाले पे अंधेरे का गुज़ारा कभी हो नहीं सकता, मेरे कान्हा का नाम लेने वाला बेसहारा हो नहीं सकता !! जय श्री राधे कृष्णा ????…… ?? ?? शुभरात्रि ??????

  • सपने देखना बेहद जरुरी है

    ⚘​ ⚘?⚘?⚘?⚘?⚘?⚘?⚘?⚘ सपने देखना बेहद जरुरी है लेकिन केवल सपने देखकर ही मंजिल को हासिल नहीं किया जा सकता. सबसे ज्यादा जरुरी है जिंदगी में खुद के लिए कोई लक्ष्य तय करना. शुभ रात्रि मीठे मीठे सपनो में खो जाओ ?????????