Home सुप्रभात स्टेटस ईश्वर टूटी हुई चीज़ों का इस्तेमाल कितनी

ईश्वर टूटी हुई चीज़ों का इस्तेमाल कितनी

861
0

ईश्वर “टूटी” हुई चीज़ों का इस्तेमाल कितनी ख़ूबसूरती से करता है ..,, जैसे …. बादल टूटने पर पानी की फुहार आती है …… मिट्टी टूटने पर खेत का रुप लेती है…. फल के टूटने पर बीज अंकुरित हो जाता है ….. और बीज टूटने पर एक नये पौधे की संरचना होती है …. इसीलिये जब आप ख़ुद को टूटा हुआ महसूस करे तो समझ लिजिये ईश्वर आपका इस्तेमाल किसी बड़ी उपयोगिता के लिये करना चाहता है ।

*इसीलिए सदैव
प्रसन्न रहें और हँसते रहें*
? आपका दिन मंगलमय हो ?
??
????

Previous articleवर्तमान से सुख लेने का प्रयास करिये
Next articleस्वभाव में मधुरता न हो तो पद-प्रतिष्ठा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here