New year पर 5 दिन पहले शुभकामनाएँ करते थे पर जब अपना हिन्दू नववर्ष आ रहा हे तो कोई क्यों नहीं शुभकामनाएँ भेज रहे हो
चलो अब हम भी शुभकामनाएँ देना शुरू करे। ?”रिद्धि दे, सिद्धि दे,
वंश में वृद्धि दे, ह्रदय में ज्ञान दे,
चित्त में ध्यान दे, अभय वरदान दे,
दुःख को दूर कर, सुख भरपूर कर, आशा को संपूर्ण कर,
सज्जन जो हित दे, कुटुंब में प्रीत दे,
जग में जीत दे, माया दे, साया दे, और निरोगी काया दे,
मान-सम्मान दे, सुख समृद्धि और ज्ञान दे,
शान्ति दे, शक्ति दे, भक्ति भरपूर दें…”?
?आप को 2 अप्रैल से शुरू होने वाले नव वर्ष विक्रम संवत 2079 के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।
????????????
नव वर्ष विक्रम संवत 2079 के लिए अग्रिम शुभकामनाएं
RELATED ARTICLES