Home खाटूश्याम भक्ति स्टेटस भगवान द्वारा भक्तों की

भगवान द्वारा भक्तों की

1061
0

◆?•¡!•???•!¡•?◆

‼8⃣●4⃣●1⃣8⃣‼

वैशाख कृष्णपक्ष
रविवार अष्टमी

? ! भगवान द्वारा भक्तों की वाणी को सत्य करना !?

? प्रिया दास जी , नाभाजी के हार्दिक भाव को व्यक्त करते हुए आगे कहते कि चतुर्भुज भगवान चारों युगों में सदा ही अपने भक्तों की वाणी को सत्य करते हैं ।1- श्री भुवन सिंह जी चौहान की लकड़ी की तलवार भगवान ने लोहे की बना दी । 2- श्रीदेवाजी पण्डा के लिए भगवान ने अपने सिर के बाल सफेद करके अपने भक्त की वाणी को सत्य किया ।

? 3- मरने पर तुम्हें कौन जलायेगा, भाई के ऐसा कहने पर भक्त कामध्वज जी ने कहा था कि मैं जिसका चाकर हूँ वही जलायेगा ।इस वाणी को सत्य करने के लिए उसके मरने पर श्रीहनुमान जी आये और लकड़ी लाकर सुंदर चिता बनाई, दाह संस्कार किया। 4- भक्त जयमल जी की ओर से युद्ध में भगवान स्वयं घोड़े पर चढ़कर दौड़े और उन्होंने लड़कर शत्रु को हराया।

? ग्वाल भक्त की भैसें खो गई ,इन्होंने घर आकर माता से कह दिया कि भैसें मैंने एक ब्राह्मण को दे दी हैं । कुछ दिन बाद वह घी के समेत भैसें लौटा जायेगा ।तब भगवान ने चौगुनी भैसें लाकर भक्त की बात को सत्य कर दिया । 6 – श्रीधर भक्त की वाणी को सत्य करने के लिए भगवान श्री राम उनकी रक्षा करते हुए उनके साथ घर तक गये। इस प्रकार प्रभु सदा भक्तों के कथन को सत्य करते हैं ।
क्रमशः ……………
✍? मालिनी
¥﹏)•?•(﹏¥
•???•
•?सुप्रभात?•
?श्रीकृष्णायसमर्पणं?
•?जैश्रीराधेश्याम?•
•???•
¥﹏)•?•(﹏¥

◆?•¡!•?? ?•!¡•?◆

Previous articleपलकें उठाके साँवरे
Next articleसुप्रभात कोई साधारण शब्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here