Home सुप्रभात स्टेटस ये चन्द पंक्तियाँ जिसने भी लिखी है

ये चन्द पंक्तियाँ जिसने भी लिखी है

723
0

ये चन्द पंक्तियाँ जिसने भी लिखी है, खूब लिखी है,

ग़लतियों से जुदा तू भी नही,

मैं भी नही,

दोनो इंसान हैं, खुदा तू भी नही,

मैं भी नही,

” तू मुझे ओर मैं तुझे इल्ज़ाम देते हैं मगर,

अपने अंदर झाँकता तू भी नही,

मैं भी नही “,

” ग़लत फ़हमियों ने कर दी दोनो मैं पैदा दूरियाँ,

वरना फितरत का बुरा तू भी नही, मैं भी नही,

शुभ सुप्रभात

??आप का हर पल मंगलमय हो ??

Previous articleराम वो नशा है जो कभी छूटता नहीं
Next articleस्वीकार करने की हिम्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here