Home राधा कृष्ण स्टेटस हाथो में फल फूल नहीं

हाथो में फल फूल नहीं

516
0

हाथो में फल फूल नहीं ,
आँखों में आंसू लाया हूँ
जैसा हूँ तेराहूँ ” श्रीराधे ”
श्री चरणों में आया हूँ
तेरे दर पे आकर “श्रीराधे ”
खुद पर भरोसा पाया हूँ
अनहोनी सी बात हुई है ,
जैसे सब कुछ पाया हूँ
भटक भटक कर हार गया हूँ
कदम कदम ठुकराया हूँ
जैसा हूँ तेरा हूँ “श्रीराधे ”
श्री चरणों में आया हूँ
जय श्री राधे
राधा कृष्ण जी…?

Previous articleप्यारी सी सूरत प्यारी सी मुस्कान
Next articleखुद की तरक्की में इतना वक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here